मन की बात’ की 123वीं कड़ी में प्रधानमंत्री का सम्बोधन माँ महामाया की पावन धरा रतनपुर में जनजाति समाज के साथ प्रबल ने सुना

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

दिनांक 29 जून 2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 123 वां एपिसोड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने जनजाति क्षेत्र रतनपुर ( कोटा विधानसभा) के वार्ड क्रमांक 15 जूनाशहर अपने देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना l
साथ ही क्षेत्र की समस्याओ से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अवगत हुए एवं उनके निराकरण करने के लिए पहल किया l

हमारे प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का प्रमुख मिशन जनता से जुड़ाव का हैँ और इसके लिए कई विषयों पर मंथन होता हैँ चाहे वह विषय अंतरिक्ष पर भारत की भूमिका का हो, योग दिवस का हो, देश के काले दौर – आपातकाल के संघर्ष का हो, स्वच्छ भारत मिशन हो या महिलाओं और छोटे बच्चों का सशक्तिकरण। मन की बात के एपिसोड क्षेत्रीय, भाषाई और भौगोलिक बाधाओं को पार करते हुए राजनीति से रहित वास्तव में धर्मनिरपेक्ष अभ्यास के रूप में उभरे। इस कार्यक्रम की सबसे खास और रोचक बात यह रही है कि यह देश के अरबों से अधिक नागरिकों के बीच संचार के बेहद लोकप्रिय और सस्ते माध्यम यानी रेडियो के माध्यम से जुड़ने वाला कार्यक्रम है। संचार के इस बेहद पुराने माध्यम से लोग अपने प्रधान मंत्री के साथ सीधा संवाद करते हैं।

प्रधान मंत्री मोदी के मन की बात की अन्य प्रमुख बात यह है कि इसमें ऐसे लोगों को हाइलाइट किया गया है जो देश और दुनिया के सामने कभी सामने नहीं आए। उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाता है, जिससे उनके उल्लेखनीय कार्य देश-दुनिया के सामने आते हैं।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन