राशन दुकान से खाद्यान्न गबन करने वाले 4 राशन दुकान निलंबित


इमरान खान की रिपोर्ट 

बिलासपुर —- पीडीएस के तहत संचालित उचित मूल्य की दुकानों में भौतिक सत्यापन के बाद बड़ी गड़बड़ी सामने आया था जिसके बाद दुकान संचालको को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था असंतोषजनक जवाब प्राप्त नही होने के कारण चार दुकानों को निलंबित कर दिया गया हैं l 

कोटा ब्लॉक के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोनचरा, सोनपुरी, कर्रा व आमामुड़ा में भौतिक सत्यापन में बड़ी अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मिट्ठूनवागांव के अंतर्गत उपकेंद्र कोनचरा व उपकेंद्र सोनपुरी के प्रबंधक मनीष अग्रवाल, विक्रेता उत्तम जायसवाल व पूर्व विक्रेता सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा कोनचरा में चावल 317.24 क्विंटल, शक़्कर 8.24 क्विंटल व नमक 2.72 क्विंटल व सोनपुरी में चावल 200.85 क्विंटल, शक़्कर 3.77क्विंटल व चना 5.06 क्विंटल गबन किया गया l आदिवासी सेवा सहकारी समिति बेलगहना के उपकेंद्र आमामुड़ा में प्रबंधक लतीफ खान व विक्रेता उदय राज के द्वारा चावल 177.72 क्विंटल, शक़्कर 5.54 व नमक 7.50 क्विंटल गबन करना पाया गया l आनंद महिला स्व सहायता समूह कर्रा के अध्यक्ष पंचकुवर बैसवाड़े, सचिव गायत्री देवी व विक्रेता दीपक यादव के द्वारा चावल 91.08 क्विंटल व शक़्कर 0.65 किलो का गबन इनके द्वारा किया गया था l इस तरह खाद्यान्न में भारी अनियमितताएं बरतने वाले इन 4 दुकानों को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली 2016 की कड़िकाओ व 16(1) के तहत दुकानों को निलंबित कर दिया गया l 

शिकायत के बाद की थी जांच  —-******—-राशन दुकान के संचालको के द्वारा चावल वितरण में भारी हेराफेरी की गई है। दुकान के संचालको ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतते हुए हितग्राहियों के हिस्से का चावल, शक़्कर नमक व चना गबन कर लिया। जिसे राशन दुकान के संचालको ने मोटी कमाई के लालच में कालाबाजारियों के हवाले कर दिया। हितग्राहियो को राशन नही मिल रहा था  राशन दुकान के संचालकों के द्वारा चावल वितरण में भारी हेराफेरी की गई दुकान संचालकों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतते हुए हितग्राहियों के हिस्से का चावल, शक्कर, नमक व चना गबन कर लिया जिससे राशन दुकान के संचालकों ने मोटी कमाई के लालच में कालाबाजारियों के हवाले कर दिया खाद्य निरीक्षक के द्वारा इन दुकानों की जांच की गई जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई जिसके बाद इन दुकानों को नोटिस जारी किया गया l 

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी