
रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की खास रिपोर्ट
रतनपुर — रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुडू मे लटकते हुए शव बरामद किया गया। जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गया।मिली जानकारी के अनुसार श्याम सिंह पैकरा पिता पवन सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पुडू कल शाम 4:00 बजे से लापता था। घर के सदस्यों ने आस पड़ोस में पता किया कहां गया है करके पता नहीं चलने पर सुबह होते ही आसपास की इलाकों में पता किया गया पता चला कि पास के जंगल में पेड़ से लटकती हुई शव मिली जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया गया सूचना मिलती ही रतनपुर पुलिस जांच में जुटी।