शराब दुकान के पास बाइक मे आग लगाने वाले नशेड़ी युवक को पुलिस ने भेजा जेल

बिलासपुर —- लिप्ट देने से मना करने पर बाइक को मंदिरा दुकान के पास आग लगाने के मामले में पथरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान अजय श्रीवास वार्ड 15 पथरिया निवासी के रूप में हुई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से भाग गया था । आरोपी से मामले की पूछताछ कर न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिकायतकर्ता अमित कुर्रे ने बताया की दिन शुक्रवार की शाम उसके भाई धर्मेंद्र कुर्रे अपने मोटरसायकल सुपर स्प्लेंडर गाड़ी मे शराब दुकान के तरफ जा रहा था जहाँ आरोपी द्वारा आगे जाने के लिए प्रार्थी से लिप्ट माँगा गया। प्रार्थी अपने गाड़ी को शराब दुकान के सामने राजू पाली के दुकान के पास खड़ा किया गया था जहाँ कुछ देर बाद आरोपी लिप्ट नहीं देने की बात कहकर धर्मेंद्र कुर्रे से गली गलौच देते हुए मोटरसायकल की पेट्रोल पाइप को निकालकर उसमे माचिस से आग लगा दिया गया।
जिससे गाड़ी बुरी तरह जल गया
आग मे जलते देख गाड़ी को सैकड़ो शराब प्रेमी के साथ घटना स्थल लगे समस्त चखना दुकान बंद हो गया और शराब दुकान के पास सन्नाटा पड़ गया। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जले बाइक को थाना लाया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकडकर धारा 294,506,323,436 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी