शराब दुकान के पास बाइक मे आग लगाने वाले नशेड़ी युवक को पुलिस ने भेजा जेल

बिलासपुर —- लिप्ट देने से मना करने पर बाइक को मंदिरा दुकान के पास आग लगाने के मामले में पथरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान अजय श्रीवास वार्ड 15 पथरिया निवासी के रूप में हुई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से भाग गया था । आरोपी से मामले की पूछताछ कर न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शिकायतकर्ता अमित कुर्रे ने बताया की दिन शुक्रवार की शाम उसके भाई धर्मेंद्र कुर्रे अपने मोटरसायकल सुपर स्प्लेंडर गाड़ी मे शराब दुकान के तरफ जा रहा था जहाँ आरोपी द्वारा आगे जाने के लिए प्रार्थी से लिप्ट माँगा गया। प्रार्थी अपने गाड़ी को शराब दुकान के सामने राजू पाली के दुकान के पास खड़ा किया गया था जहाँ कुछ देर बाद आरोपी लिप्ट नहीं देने की बात कहकर धर्मेंद्र कुर्रे से गली गलौच देते हुए मोटरसायकल की पेट्रोल पाइप को निकालकर उसमे माचिस से आग लगा दिया गया।
जिससे गाड़ी बुरी तरह जल गया
आग मे जलते देख गाड़ी को सैकड़ो शराब प्रेमी के साथ घटना स्थल लगे समस्त चखना दुकान बंद हो गया और शराब दुकान के पास सन्नाटा पड़ गया। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जले बाइक को थाना लाया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकडकर धारा 294,506,323,436 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन