बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोसा

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

बेलगहना— ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व के नेतृत्व में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि विचार, विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव का संगम बन गया। कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और कन्हैया गंधर्व के सशक्त नेतृत्व, संगठन के प्रति समर्पण और जनसेवा की भावना से प्रभावित होकर लगभग 70 लोगों ने कांग्रेस की विचारधारा को अपनाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

समारोह में कोटा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बिलासपुर जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मंच से वक्ताओं ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान की परंपरा तथा आमजन के हक़ के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। कई वक्ताओं के संबोधन ने कार्यकर्ताओं की आंखें नम कर दीं और संगठन के प्रति नए उत्साह का संचार किया।

इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, गणेश कश्यप, शिवदत्त पाण्डेय,शीतल जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, पुष्पकांत कश्यप, शीतल दास, रोहित कौशिक, राजकुमार राज, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नववर्ष के पावन अवसर पर आयोजित यह मिलन समारोह कांग्रेस परिवार की एकता, आपसी विश्वास और जनहित के लिए निरंतर संघर्ष के संकल्प का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया l इस कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता और राम गंधर्व के द्वारा किया गया l

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन