
रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर— सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर, बिलासपुर जिला एवं राष्ट्रीय कुश्ती कोच सागर धीवर ने बताया कि 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक होने जा रही अंडर 23 वर्ष महिला एवं पुरुष फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक हरियाणा में होगा।
इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अंडर 23 वर्ष बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 4 अगस्त 2024 को बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 3 भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था। जिसमें सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के पांच पहलवानों ने भाग लिया था, उसमें से चार पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीते और एक ने ब्रांच मेडल जीता अखाड़ा एवं जिला का नाम रोशन किए।
सर्वप्रथम फ्रीस्टाइल कुश्ती महिला वर्ग के 55 किलो भार वर्ग में जागृति केवट ने फाइनल मुकाबले में धमतरी के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, इसके बाद 62 किलो भार वर्ग में महिला वर्ग के ही पावनी यादव ने गोल्ड मेडल हासिल किया, उसके बाद पुरुष वर्ग के ग्रीको रोमन कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में करण धीवर ने फाइनल मुकाबले में रायपुर के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
उसके बाद फ्री स्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष सोनी ने फाइनल जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वही फ्री स्टाइल कुश्ती के ही 61 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान रूपेश धीवर को सेमी फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और ब्रांच मेडल से संतुष्टि करना पड़ा। इन सभी पहलवानों को अच्छा प्रदर्शन और मेडल जीतने के लिए सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वर पुरी जी महाराज, गजेंद्र दुबे, शंकर राव मराठा, नेपाल वालों को शुभकामनाएं दी। इनके अलावा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, राजीव मिश्रा, अतुल मिश्रा रेलवे अधिकारी बिलासपुर, जिला कुश्ती संघ के सचिव तरुण यादव, उस्ताद बद्री प्रसाद साहू, विनोद सारथी, व्यायाम शिक्षक प्रमोद धीवर, रतिराम मधुकर, हेतराम धीवर, एवं सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के सभी सदस्यों विकास धीवर,सनी धीवर,आतिश सिंह ठाकुर, हर्ष पटेल,अंजली यादव ने विजय पहलवानो का मनोबल बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया।
