प्रमोद यादव की रिपोर्ट

प्राथमिक शाला जरगा व मिडिल स्कूल पहन्दा 2025
शिक्षा के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता और सहयोग को दर्शाते हुए बालक प्राथमिक शाला,जरगा में 29 जून 2025 को शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य कोंचरा के जनपद सदस्य रोहणी नेतू यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय में प्रवेश लेने आए नन्हे-मुन्ने बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भावपूर्ण स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे, सजावटी द्वार और उत्सव के माहौल ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भर दी।
शाला प्रवेशोत्सव में गांव के गणमान्य नागरिकों एवं पालकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। प्रमुख ग्रामीणों में जिला सदस्य निरंजन पैकरा जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव सरपंच संतोषी गनपत मरावी मोती राम भानु दर्ज कराई और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय शिक्षकों ने शाला में लागू शिक्षण योजनाओं, गतिविधियों और बच्चों की शुरुआती शिक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे स्थानीय समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए अनुकूल शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला सदस्य निरंजन पैकरा ने कहा, “शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है। आज के ये छोटे कदम, कल बड़े परिवर्तन का आधार बनेंगे। हम गांव में शिक्षा को मजबूती देने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।”
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और बच्चों के लिए खेल गतिविधियों के साथ हुआ। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों को नियमित रूप से भेजने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न सिर्फ शाला प्रवेश का अवसर था, बल्कि यह संदेश भी था कि पूरा गांव अब शिक्षा की ओर एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।

