प्रमोद यादव की रिपोर्ट
स्थान: बालक प्राथमिक शाला, आमागोहन | दिनांक: 26 जून 2025

शिक्षा के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता और सहयोग को दर्शाते हुए बालक प्राथमिक शाला, आमागोहन में 26 जून 2025 को शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आमागोहन के सरपंच प्रतिनिधि श्री लोचन सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों वर्षा कश्यप और रतन दास लहरे द्वारा स्वागत गीत और पुष्प वर्षा से की गई। विद्यालय में प्रवेश लेने आए नन्हे-मुन्ने बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भावपूर्ण स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे, सजावटी द्वार और उत्सव के माहौल ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भर दी।
शाला प्रवेशोत्सव में गांव के गणमान्य नागरिकों एवं पालकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। प्रमुख ग्रामीणों में गजानंद पटेल, राधिका रजक, फूलबाई, जयप्रकाश, अनीता मानिकपुरी, रमेश और बिरसा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लोचन सिंह ने कहा, “शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है। आज के ये छोटे कदम, कल बड़े परिवर्तन का आधार बनेंगे। हम गांव में शिक्षा को मजबूती देने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।”
विद्यालय शिक्षकों ने शाला में लागू शिक्षण योजनाओं, गतिविधियों और बच्चों की शुरुआती शिक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे स्थानीय समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए अनुकूल शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और बच्चों के लिए खेल गतिविधियों के साथ हुआ। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों को नियमित रूप से भेजने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न सिर्फ शाला प्रवेश का अवसर था, बल्कि यह संदेश भी था कि पूरा गांव अब शिक्षा की ओर एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।

