तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नहीं, राजस्व प्रकरणों का नहीं हो रहा निराकरण, किसान परेशान, खेती के दिनों में काट रहे चक्कर

जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव-
तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नहीं होने से राजस्व प्रकरणों को लेकर ग्रामीणों और अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तखतपुर नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की का स्थानांतरण हो जाने के बाद नए नायब तहसीलदार की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे नायब तहसीलदार के आबंटित क्षेत्र के लगभग 14 हल्के के ग्रामीण परेशान हैं. 14 हल्के के ग्रामीणों के राजस्व प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा. किसान अपनी पेशी के दिन तो आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से उनको अगली तारीख का पेशी स्वत: ही मिल जा रहा है और बिना काम करवाए ही बैरंग लौट जा रहे हैं.
किसान ने बताया – 10 दिनों से तहसील कार्यालय के लगा रहे चक्कर
किसान रामनाथ साहू ने बताया कि खेती किसानी के दिनों में दूर दराज से हम अपना काम छोड़कर तहसील कार्यालय आते हैं, लेकिन नायब तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं होने से पिछले 10 दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इससे हमारा समय और पैसा दोनों का नुकसान हो रहा है. शासन से मांग है कि जल्द नायब तहसीलदार की पोस्टिंग करे, जिससे सभी ग्रामीणों के प्रकरणों का जल्द निपटारा हो सके.
तखतपुर तहसील कार्यालय में वर्तमान में एक तहसीलदार और एक नायब तहसीलदार पदस्थ हैं और टोटल 30 हल्का है. नायब तहसीलदार ट्रेनिंग अवधि में है और तहसीलदार पंकज सिंह 14 से 30 हल्का देख रहे. बचत हल्के को स्थानांतरण हुई रोशनी तिर्की दिखती थी, लेकिन उनके जगह में कोई नए नायब तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं होने से उनके सभी हल्के का काम ढप पड़ा हुआ है.

तखतपुर में जल्द तहसीलदार की होगी नियुक्ति : कलेक्टर
वहीं इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही तखतपुर कार्यालय में तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी.

अब देखने की बात यह होंगी की कब तक नायब तहसीलदार की नियुक्ति होंगी और किसानो का काम हो पायेगा.
बने रहे हमारे साथ हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए, KHABAR CG 24 न्यूज़ खबर अन्त तक

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन