
जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव-
तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार नहीं होने से राजस्व प्रकरणों को लेकर ग्रामीणों और अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तखतपुर नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की का स्थानांतरण हो जाने के बाद नए नायब तहसीलदार की नियुक्ति नहीं हुई, जिससे नायब तहसीलदार के आबंटित क्षेत्र के लगभग 14 हल्के के ग्रामीण परेशान हैं. 14 हल्के के ग्रामीणों के राजस्व प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा. किसान अपनी पेशी के दिन तो आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से उनको अगली तारीख का पेशी स्वत: ही मिल जा रहा है और बिना काम करवाए ही बैरंग लौट जा रहे हैं.
किसान ने बताया – 10 दिनों से तहसील कार्यालय के लगा रहे चक्कर
किसान रामनाथ साहू ने बताया कि खेती किसानी के दिनों में दूर दराज से हम अपना काम छोड़कर तहसील कार्यालय आते हैं, लेकिन नायब तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं होने से पिछले 10 दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इससे हमारा समय और पैसा दोनों का नुकसान हो रहा है. शासन से मांग है कि जल्द नायब तहसीलदार की पोस्टिंग करे, जिससे सभी ग्रामीणों के प्रकरणों का जल्द निपटारा हो सके.
तखतपुर तहसील कार्यालय में वर्तमान में एक तहसीलदार और एक नायब तहसीलदार पदस्थ हैं और टोटल 30 हल्का है. नायब तहसीलदार ट्रेनिंग अवधि में है और तहसीलदार पंकज सिंह 14 से 30 हल्का देख रहे. बचत हल्के को स्थानांतरण हुई रोशनी तिर्की दिखती थी, लेकिन उनके जगह में कोई नए नायब तहसीलदार की पोस्टिंग नहीं होने से उनके सभी हल्के का काम ढप पड़ा हुआ है.
तखतपुर में जल्द तहसीलदार की होगी नियुक्ति : कलेक्टर
वहीं इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही तखतपुर कार्यालय में तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी.
अब देखने की बात यह होंगी की कब तक नायब तहसीलदार की नियुक्ति होंगी और किसानो का काम हो पायेगा.
बने रहे हमारे साथ हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए, KHABAR CG 24 न्यूज़ खबर अन्त तक

