खोंगसरा में शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन, नवांगतुक विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत

खोगसराप्रमोद यादव की रिपोर्ट

*प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खोंगसरा में शैक्षणिक सत्र 2025–26 की शुरुआत शाला प्रवेशोत्सव के रंगारंग एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, श्रीफल एवं मिठाई भेंट कर किया गया।

oplus_2

कार्यक्रम की शुरुआत मातृ-पितृ पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसमें ग्रामीणजन, छात्र, पालक और अतिथि उपस्थित रहे। इसके पश्चात विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बच्चों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिक्षा पर प्रेरणादायी वक्तव्य

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 कांति बलराम मरावी ने विद्यार्थियों को शिक्षा को लक्ष्य बनाकर सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नवाचार और आत्मविश्वास के साथ अध्ययन की सलाह दी।

पंचायत प्रतिनिधि श्री राजेश पांडेय ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, शिष्टाचार एवं अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षालय जीवन निर्माण की प्रथम सीढ़ी है, और यहां सीखा गया व्यवहार जीवनभर साथ देता है।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मोहम्मद अजहर खान ने छात्र जीवन में अनुशासन और संस्कारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बताया कि अनुशासित जीवन ही आगे चलकर नेतृत्व की दिशा तय करता है।

सरपंच प्रतिनिधि लोचन सिंह (ग्राम पंचायत आमागोहन) ने विद्यालय विकास के हर पहलू में जनभागीदारी एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्राम का उज्ज्वल भविष्य गढ़ रहा है और हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

शिक्षण सामग्री का वितरण और आभार प्रदर्शन

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, पेन, पेंसिल, नोटबुक और अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता और उत्साह देखने योग्य था।

विद्यालय के प्राचार्य श्री दूजलाल लहरे ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, पालकों, शिक्षकों और ग्रामीणों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यालय की आगामी शैक्षणिक योजनाओं और मूलभूत आवश्यकता की जानकारी भी साझा की।

शाला विकास समिति एवं समुदाय की सहभागिता

इस आयोजन में शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार राठौर (सेवानिवृत्त शिक्षक) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों एवं पालकों से बच्चों के समग्र विकास के लिए सहयोग की अपील की।

ग्रामीण जनों में जहीर खान, शुक्ला दास, अमन शर्मा समेत अनेक लोग कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और बच्चों की शिक्षा में अपनी भूमिका तय करने का संकल्प लिया।

शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता

विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने इस आयोजन में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया और सफल बनाया जिसमें नरेंद्र देवांगन,आलोक मिश्रा,कांसीराम बंजारे,आसिम पाल,मीना मनहर,सविता गांगुली,लल्ली धुर्व की प्रमुख भूमिका रही।

शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं और शिक्षा संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ संचालित कीं।

मीडिया की उपस्थिति-
इस गरिमामयी आयोजन को स्थानीय मीडिया ने भी कवर किया। प्रमोद यादव और प्रदीप पांडेय ने पूरे कार्यक्रम की कवरेज की और शाला विकास में मीडिया की भूमिका को भी रेखांकित किया।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन