बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव की अगुवाई मे जनता कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

खोगसरा -ग्राम कोंचरा मे बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव व विधानसभा कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के तत्वधान मे उपस्थित हुए और ब्लाक के सभी कार्यकर्ता नें भव्य स्वागत किये और कार्यकारणी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व नें गज माला के साथ स्वागत किया!साथ ही उनके नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी मे ज्वाइन किया ! और उनके नेतृत्व मे कई लोगो नें कांग्रेस की सदयस्ता ली, राकेश तिवारी, गोवेर्धन धुर्वे, राजकुमार यादव, रामकुमार, और कई लोग नें लिए ये सभी जनता कांग्रेस के नेता थे और इसमें जो नाम राकेश तिवारी है ये बहुत बड़े नेता है! जिस तरह देवेंद्र यादव लोगो से मिल रहे है जीत की लहर छा रही है! क्योंकि देवेंद्र यादव युवा है और ये भिलाई से दो बार के विधायक और सबसे कम उम्र मे महापौर बनने का रिकॉर्ड भी है! लोगो को इससे समझ मे आ रहा है की युवा मे ताकत है लोगो के लिए लड़ने की ताकत है! बैठक मे ख़ुशी की लहर देखकर लगता है की पहली बार ऐसे युवक को चुना है जो जनता को अच्छे से समझ सकता है! बैठक मे मुख्य रूप से देवेंद्र यादव,अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, रामचंद्र पैकरा, कन्हैया गंधर्व, आदित्य दीक्षित, राकेश तिवारी, रवि प्रताप सिंह, शिवा सिंह, अजहर खान, चितरंजन शर्मा, भूषण यादव, बैजनाथ पटेल, विधिराम सिदार, सभी कार्यकर्त्ता!

oplus_34
Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी