इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर—- कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला गंगासागर में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूल मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण मरम्मत कार्य के लिए मिली राशि में बंदरबॉट करने के चलते कई जगहों पर मानक अनुसार कार्य नहीं कराए जा रहा था। स्कूल में कराए जा रहे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को देखने कोई जिम्मेदार अधिकारी व इंजीनियर नहीं पहुंच रहे थे जिसके चलते ही गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को बढ़ावा मिल रहा था इस गड़बड़ी को खबर CG24 के द्वारा स्कूल निर्माण कार्य मे बरती जा रही अनियमितता शीर्षक के साथ प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद ग्रा.यांत्रिकी.से.विभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही के लिए जांच टीम गठित कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है l
उल्लेख है कि बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में मुख्यमंत्री जतन योजना मद से मरम्मत योग्य स्कूल भवनों की जानकारी लेकर कई स्कूल भवनों के मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई। इसी तरह जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गंगासागर में वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूल के मरम्मत कार्य के लिए लाखों की राशि स्वीकृत की गई और इस योजना के तहत कार्य कराने के लिए निर्माण एजेंसी ग्रा.यांत्रिकी. से.विभाग को बनाया गया हैं। स्कूल में रिपेयर के लिए 2 लाख 90 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी यहाँ रिपेयर कार्य के लिए स्वीकृत राशि से कार्य को जैसे तैसे कराया जा रहा था। स्कूल की दीवार में दरार हैं जिसे नजरअंदाज करके उस दीवाल के ऊपर पहले तो आड़ा तिरछा नया दीवाल खड़ा किया गया था। इसके बाद इस दीवाल के ऊपर छत की ढलाई कर दी गई थी। उक्त स्वीकृत कार्यों में जमकर भ्रष्ट्राचार किया जा रहा था औऱ जैसे तैसे कार्य को पूरा किया जा रहा था । ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से मरम्मत कार्य करा दिया जा रहा था जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्ता देखने तक नही पहुंच रहे थे जिसके बाद इस निर्माण कार्य की खबर को प्रमुखता से उठाया गया था जिसके बाद मुख्य अभियंता के द्वारा जांच टीम गठित करके 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया हैं l
