ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ किया गया मतदान… महिलाएं सबसे आगे

रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर —राष्ट्र को मजबूत करने के लिए भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्र में आकर मतदान किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सबसे आगे रही प्रथम बार मतदान करने वाले भी भारी उत्साह के साथ मतदान किया। जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पचरा बुथ क्रमांक 140 में कुल मतदाता 486 में से महिलाएं मतदाता रहे 198 वहीं पुरुष मतदाता रहे 186 ग्राम पंचायत उमरिया दादर बुथ क्रमांक 138 में कुल मतदाता 824 वहीं महिलाएं मतदाता रहे 274 पुरुष 274 कुल 524 मतदाताओं ने मतदान किया।


मतदान केंद्र में गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पीने के लिए ठंडा पानी व विकलांगों के लिए व्हीलचेयर बैठने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था किया गया था।

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी