रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर —राष्ट्र को मजबूत करने के लिए भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्र में आकर मतदान किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं सबसे आगे रही प्रथम बार मतदान करने वाले भी भारी उत्साह के साथ मतदान किया। जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पचरा बुथ क्रमांक 140 में कुल मतदाता 486 में से महिलाएं मतदाता रहे 198 वहीं पुरुष मतदाता रहे 186 ग्राम पंचायत उमरिया दादर बुथ क्रमांक 138 में कुल मतदाता 824 वहीं महिलाएं मतदाता रहे 274 पुरुष 274 कुल 524 मतदाताओं ने मतदान किया।

मतदान केंद्र में गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पीने के लिए ठंडा पानी व विकलांगों के लिए व्हीलचेयर बैठने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था किया गया था।
