रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर –बीते दिनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, शासकीय हाई स्कूल खैरा में कुल विद्यार्थियों की संख्या रही 45 जिनमें से 15 प्रथम श्रेणी 18 द्वितीय श्रेणी 10 तृतीय श्रेणी में रहे। एक विद्यार्थी फेल एक रहे अनुपस्थित।
शासकीय हाई स्कूल खैरा के ये रहे टॉपर
(1) राघव दास मानिकपुरी पिता केवल दास मानिकपुरी निवासी ग्राम पचरा 600 में से 524 कुल
87.12%
(2) भावना आर्मो पिता श्री कुमार निवासी ग्राम खैरा 600 में से 512कुल 85.3%
(3) मधु साहू पिता गजानंद साहू निवासी ग्राम खैरा 600 में से 509कुल 84.8%
बाईट
CS पैकरा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खैरा— हम बच्चों के लिए सतत प्रयास किए बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक प्रयास किए इसके साथ उनके पालको का भी योगदान रहा विद्यार्थीयों ने कड़ा मेहनत कर अच्छे लाए।लेखन कार्य को विशेष ध्यान दिया गया हम विद्यालय की ओर से एवं समस्त शिक्षकों की ओर से इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
