
रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रतनपुर,,, कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति पचरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।इस आयोजन में भाग लेने के लिए दूर- दूर से कलाकार पहुंच रहे हैं। जसगीत मंडलियों द्वारा अपने गाने के अनुरूप झांकी प्रदर्शन भी किया जा रहा है। जहां माता दरबार में पहुंचे भक्तगण उत्साह के साथ जस गीत प्रतियोगिता का रसपान कर रहे हैं। जहां समिति द्वारा इस आयोजन में भाग लेने पर निशुल्क एंट्री दिया जा रहा है। ग्राम से लगे गांव रिगवार,पुडू,खैरा, कुम्हड़ाखोल, उमरिया दादर सहित दूर से कलाकार पहुंच रहे हैं।
समिति द्वारा गठित निर्णायक द्वारा अंक भी प्रदान किया जा रहा है। वहीं 11 अक्टूबर को ईनाम घोषित किया जाएगा।
इतना होगा ईनाम की राशि —
प्रथम ईनाम 7551 रुपये प्रशस्ति पत्र व शिल्ड “युवा समिति द्वारा”
द्वितीय ईनाम 5001 रुपये प्रशस्ति पत्र व शिल्ड “दुर्गा उत्सव समिति द्वारा”
तृतीय ईनाम 3001 रुपये प्रशस्ति पत्र व शिल्ड “जगमोहन साहू द्वारा “
चतुर्थ ईनाम 2501रूपये प्रशस्ति पत्र व शिल्ड “रतन सिंह पैकरा SBI ग्राहक सेवा केंद्र पचरा के द्वारा।
