112 के आरक्षक की शिकायत आईजी – एसपी से
सकरी:- गनियारी के कोटवारिन ने 112 के आरक्षक पर दुर्व्यवहार करने एवं जबरदस्ती हाथ पकड़ कर गाड़ी में बैठाने का आरोप लगाते हुवे इसकी शिकायत आईजी,एसपी सहित एस डी ओ पी से करते हुवे आरक्षक पर अपराध दर्ज करने की मांग की है।
मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है जाय बाई मानिकपुरी पति स्व: गणेश मानिकपुरी निवासी गनियारी गांव को कोटवारी है उसने आरोप लगाया की 17 जनवरी को देर रात मोहल्ले के ही रहने वाले आनंद वर्मा, मनोज वर्मा, कुंती बाई वर्मा, बीना बाई वर्मा व अन्य लोगो द्वारा कोटवारीन को टोनही बताते हुवे चाकू लेकर उसके घर घुस गये और उससे और उसके बेटे से मारपीट कर रहे थे कोटवारीन ने डायल 112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी सूचना पर कोटा डायल 112 के आरक्षक नरेन्द्र सिंह ध्रुव आरक्षक क्रमांक 1167 पहुंचे और महिला से शिकायत का कारण पूछा तो महिला ने घटनाक्रम बताया जिसके बाद महिला ने दूसरे पक्ष से भी बात की कोटवारिन के मुताबिक आरक्षक ने दूसरे पक्ष से पैसा लेकर प्रार्थिया को ही गलियां देने लगा और उसे थाने लेजाकर उसी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कहने लगा महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरक्षक ने कोटवारीन का हाथ पकड़कर जबरदस्ती 112 में बैठाने का प्रयास करने लगा जिसका विरोध महिला सहित उसके बेटा बहु ने भी किया विरोध के बाद आरक्षक वहा से चला गया। घटना के दूसरे दिन सुबह कोटवारीन आईजी एसपी सहित एस डी ओ पी कोटा से मामले में शिकायत करते हुवे संबंधित आरक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।