कोटा।75 वा गणतंत्र दिवस पूरे जिले में शहर से लेकर नगर तक व नगर से लेकर गांव तक देश के कोने-कोने में हर्षोउलास मनाया गया इसी कड़ी में विकास खंड कोटा के ग्राम ढोलमौहा एवं सोनपुरी में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई तो वहीं ग्रामीण महिलाओं ने भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व छत्तीसगढ़ की परंपरा को बरकरार रखते हुए ढोलमौहा स्कूल प्रांगण में सुंदर सुवा नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों की मन मोह लिया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित शिक्षक गण ग्रामीणजन अत्यधिक संख्या में सम्मिलित रहे।
ढोलमौहा और सोनपुरी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया स्कूली बच्चों ने दिए मनमोहक प्रस्तुतियां।
