बिलासपुर — कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री शिवदत्त पाण्डेय को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। महामंत्री शिवदत्त पाण्डेय कई वर्षों से कांग्रेस के विभिन्न पद पर बने हुए हैं और लोकसभा आईटी सेल के बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष भी है। कोटा विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखते हुए विधायक ने उन्हें जनपद पंचायत कोटा का प्रतिनिधि नामित किया है। इनकी नियुक्ति पर संदीप शुक्ला, रामचंद्र पैकरा,कन्हैया गंधर्व, विधिराम सिदार,मनोज वाजपेयी, सलीम खान, राकेश तिवारी, अजहर खान, अमित गुप्ता, गणेश कश्यप, हैप्पी गुप्ता, लाला निर्मलकर, रवि सिंह, चितरंजन शर्मा, कपिल जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, राम गंधर्व, लक्की मिश्रा, अश्वनी उद्देश्य, नारायण सोनवानी, शैलेन्द्र बिरको, रूपचंद गुप्ता, धरम उइके, प्रकाश पैकरा, दुर्गा बघेल, उमराज धुर्वे, नन्ही विश्वकर्मा, रवि पैकरा, लोकेन्द्र पैकरा, शम्भु सिंह, अनवर खान, सुखनाथ पोर्ते सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बधाई दिए l
