इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर ——- कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के ग्रामीणों ने पक्की मार्ग में चलने की सपना तो देखा लेकिन वह भी अधिकारी सरपंच सचिव व कांग्रेस नेता की वजह से साकार नहीं हो रहा है। सरपंच सचिव अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं रोड नही बनने से ग्रामीणों में काफी निराशा व्याप्त हैं 8 माह हो जाने के बाद भी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने की जानकारी खबर CG24 को होने के बाद प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया गया जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत कोटा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने निर्माण एजेंसी के खिलाफ नोटिस जारी कर 2 दिवस में कार्य प्रारम्भ करने को कहा गया एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आदेश को अनदेखी करते हुए निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारम्भ नही कराया है l
जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणो को विकास की गति देने पक्की सड़क की मुख्य धारा से जोड़कर विकसित भारत की कल्पना करना ग्राम सरपंच,सचिव विभागीय लापरवाही व कांग्रेस के नेता की वजह से संभव नहीं है। ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई राशि को लगभग 8 माह पूर्व आहरित कर निर्माण कार्य की राशि को बंदरबांट कर लिया गया है। ग्राम पंचायत तेंदूभाठा की आश्रित ग्राम सेकर के लाईनपारा तक 5 लाख रुपए की राशि से 200 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए अगस्त माह 2023 में स्वीकृति दी गई।जिसका तय मापदंड के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ करने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के सरपंच,सचिव द्वारा अगस्त- सितंबर माह मे अग्रिम राशि लगभग 2 लाख रुपये का चेक कॉन्ग5नेता के नाम से काट दिया गया और नेता ने राशि भी आहरण कर लिया है। निकाली गई राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ होना तो दूर,कार्य की सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच नहीं पाया। जिसका नतीजा यह है कि ग्रामीण आज भी शासन द्वारा राशि स्वीकृत होने के बाद कच्ची मार्ग में चलने मजबूर थे। अब सवाल यह उठता है कि नोटिस मिलने के बाद भी सरपंच सचिव के द्वारा कार्य प्रारंभ नही कराया गया हैं अब अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं l
ले-आउट के बाद भी कुंभकर्णीय नींद में अधिकारी — 25 अगस्त 2023 को ले-आउट होने के बाद 3 माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करना था। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य पूरा करने नोटिस जारी किया जाना था। बावजूद इसके एजेंसी द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने अभी तक कोई रुचि नही दिखाना विभागीय अधिकारी की कुंभकर्णीय रवैया को दर्शाता है।
कांग्रेस नेता ने किया सत्ता का उपयोग —-—- सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेता के द्वारा सत्ता का फायदा उठाते हुए ऊपरी नेताओं के द्वारा फोन करवाकर निर्माण हेतु अग्रिम राशि के लिए चेक कटवा कर राशि भी आहरण कर लिया , राशि आहरण के बाद कांग्रेस नेता के द्वारा अब तक किसी प्रकार का कोई मटेरियल नही गिराया गया है ।
युवराज सिन्हा मुख्यकार्यपालन अधिकारी — ग्राम पंचायत को नोटिस जारी करके 2 दिवस में काम प्रारंभ करने को कहा गया हैं अगर काम प्रारंभ नही हुआ है तो कार्रवाई की जायेगी l
