दो आदतन बदमाशों ने पहले लगाई दुकानों में आग, अब पत्रकार से की मारपीट, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —- बेलगहना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम दो आदतन बदमाशों ने स्थानीय पत्रकार प्रदीप कुमार शर्मा पर हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही बेलगहना पत्रकार संघ के सदस्य बड़ी संख्या में बेलगहना चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि पत्रकार के साथ मारपीट की यह घटना बेहद निंदनीय है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पहले लगाई थी चार दुकानों में आग

मामले की गंभीरता इस वजह से और बढ़ गई है क्योंकि ये वही दो युवक विवेक तिवारी और विमल तिवारी जिन्होंने 23 अक्टूबर को गाँव में चार दुकानों में आग लगा दी थी। इस घटना की शिकायत पीड़ित दुकानदार गणेश दास ने बेलगहना चौकी में की थी।लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी ढिलाई का फायदा उठाकर इन असामाजिक तत्वों ने 25 अक्टूबर को पत्रकार प्रदीप शर्मा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में गुस्सा

घटना के बाद बेलगहना क्षेत्र के पत्रकार और ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि यदि पहले की आगजनी घटना पर कार्रवाई की गई होती, तो यह मारपीट की घटना टल सकती थी।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ढिलाई और उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। पहले दुकानों में आगजनी और अब पत्रकार से मारपीट जैसी लगातार घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

दोनों आदतन बदमाशों पर और भी कई मामले हैं दर्ज

आदतन बदमाश विमल तिवारी और विवेक तिवारी पर पूर्व में भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं आमागोहान के आसपास इन दोनों के नाम से ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहता हैं इसके बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई में नरमी बरती जा रही हैं l

पत्रकार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और उनका जुलूस नहीं निकाला गया तो जल्द ही संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन