जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव/बेलगहना – दीपो और आकर्षक लाइटिंग के रोशनी से जग मगा उठा छठ घाट बिलासपुर,2100 दीपों के साथ अरपा मइया की आरती के साथ ही छठ पर्व का शुभारम्भ l इस दौरान अरपा नदी में दीप दान भी किया गया, जिससे दीयों और आकर्षक लाइटिंग से अरपा रोशन हो उठी। आयोजन में आयोजकों और नेताओं ने बदहाल अरपा को संवारने का संकल्प भी लिया।
शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व का शुभारंभ हो गया। छठ पर्व की पूर्व संध्या पर छठ घाट में अरपा मईया की महाआरती आयोजित की गई। मां अरपा की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमदास महाराज (ब्रह्मबाबा) और अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान सभी ने अरपा नदी को शुद्ध रखने और उसे संवारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, गोरखपुर के पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, सभापति विनोद सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दीपो और आकर्षक लाइटिंग के रोशनी से जग मगा उठा छठ घाट बिलासपुर,2100 दीपों के साथ अरपा मइया की आरती के साथ ही छठ पर्व का शुभारम्भ
जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव/बेलगहना – दीपो और आकर्षक लाइटिंग के रोशनी से जग मगा उठा छठ घाट बिलासपुर,2100 दीपों के साथ अरपा मइया की आरती के साथ ही छठ पर्व का शुभारम्भ l इस दौरान अरपा नदी में दीप दान भी किया गया, जिससे दीयों और आकर्षक लाइटिंग से अरपा रोशन हो उठी। आयोजन में आयोजकों और नेताओं ने बदहाल अरपा को संवारने का संकल्प भी लिया।
शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व का शुभारंभ हो गया। छठ पर्व की पूर्व संध्या पर छठ घाट में अरपा मईया की महाआरती आयोजित की गई। मां अरपा की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमदास महाराज (ब्रह्मबाबा) और अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान सभी ने अरपा नदी को शुद्ध रखने और उसे संवारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, गोरखपुर के पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, सभापति विनोद सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

