रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की खास रिपोर्ट
रतनपुर — बिलासपुर जिले के कोटा विकास खण्ड अंतर्गत शास. प्राथमिक शाला लमनाझार में नवीन सत्र 2024-25 हेतु शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।सब नव निहाल बच्चों का तिलक लगाकर आरती उतारी गई, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम के गणमान्य नागरिक महिला स्व सहायता समूह के सदस्यगण, बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे। सभी बच्चों को पुस्तक एवं शाला गणवेश का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक श्री नारायण दास मानिकपुरी सहा.शिक्षक श्री रंजीत कुमार बैगा के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया।
