दारसागर में रसूखदार ने राजस्व की भूमि में किया कब्जा, पटवारी ने रसूखदार को मौखिक में दे दिया जमीन, राजस्व की 3 एकड़ भूमि में बन गया खेत और तालाब

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —– बेलगहना तहसील के आसपास ग्रामीण अंचल में इन दिनों शासकीय जमीन, बड़े झाड़ के जंगल तथा घास भूमि को कब्जा करने या खरीदी-बिक्री का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। जबकि राज्य शासन इन भूमियों को संरक्षित करने में लगा है। गरीब आदिवासियों जो वर्षो से काबिज होकर जिस भूमि में खेती किसानी कर रहे हैं उस भूमि पर रसूखदार धौंस दिखाकर कब्जा कर रहे हैं वहीं कई रसूखदार सरकारी जमीन को कब्जा करके खेत व तालाब का बना रहे हैं l पटवारी और राजस्व विभाग के संरक्षण में चल रहा है यह खेल जिससे इन रसूखदारों का हौसला बढ़ा हुआ हैं l
बेलगहना तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 46 ग्राम दारसागर में राजस्व की 41 नंबर की सरकारी जमीन हैं इस सरकारी जमीन में बेलगहना के रहने वाले अजय केशरवानी के द्वारा 3 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया हैं जिसमें दो एकड़ जमीन में खेत और 1 एकड़ जमीन में जेसीबी से तालाब बनावाया हैं l इस सरकारी जमीन में रात के समय 2 बोर खनन कराकर जमीन के चारों तरफ तार से भी घेर लिया गया हैं l ग्राम दारसागर के रहने वाले सुनहर यादव जो पिछले कई वर्षो से काबिज भूमि में खेती किसानी कर रहा हैं उसके जमीन के एक एकड़ हिस्से को अजय केशरवानी के द्वारा सुनहर यादव को डरा धमका कर उस जमीन को अपने कब्जा में ले लिया सुनहर यादव के द्वारा इसका विरोध किया तो अजय केशरवानी के द्वारा सुनहर यादव को अपना धौंस दिखाते हुए बेलगहना चौकी में फोन कर चौकी भेजवा दिया जहां बेलगहना पुलिस अपना जिम्मेदारी से हटकर सुनहर यादव को ही दोषी मनाते हुए उसे चौकी में बैठाये रखा और कागज में आज से इस जमीन के बारे में कुछ नही बोलूंगा करके लिखवा लिया गया l इस जमीन के बारे में पटवारी नितेन्द्र तोमर से चर्चा करने पर बताया की यहां जो जमीन हैं 41 नंबर की राजस्व भूमि हैं, जहां कब्जा किया गया हैं उसके आसपास राजस्व की भूमि हैं मेरे द्वारा अजय केशरवानी को मौखिक रूप से जमीन के बारे में नही बताया गया हैं l

2 एकड़ भूमि की जानकारी नही —***—- अजय केशरवानी द्वारा दारसागर में दान भूमि की 2 एकड़ जमीन खसरा नंबर 41/1/न को सतोष निषाद से खरीदी किया हैं संतोष निषाद ने जमीन को अजय केशरवानी के पास बेचा हैं उसका कब्जा इस 41 नंबर के राजस्व भूमि में नही हैं इस जमीन की जानकारी के लिए अजय केशरवानी के द्वारा बेलगहना तहसील में सीमांकन के लिए आवेदन दिया गया था पर बरसात के समय होने के कारण सीमांकन नही हो पाया था l अजय केशरवानी से जमीन के बारे में चर्चा करने पर बताया कि मुझे पटवारी नितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा मौखिक रूप से अभी जिस जमीन में खेत तालाब बनवाया हूँ उस भूमि को बताया गया था तभी मेरे द्वारा उसमें जेसीबी चलवाया गया हैं l

प्रतिबंध के बाद भी बोर खनन —- हाल में ही कलेक्टर ने गर्मी में जल स्तर नीचे गिर जाने के कारण बोर खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं उसके बाद भी इस जमीन पर रात के समय 2 बोर का खनन किया गया हैं l

खबर CG 24 के पास अजय केशरवानी, सुनहर यादव, पटवारी नितेन्द्र तोमर के बातचीत का ऑडियो, वीडियो उपलब्ध हैं l

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन