इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर — बेलगहना तहसील इन दिनों लगातार विवादों और शिकायतों के घेरे में है। तहसील में पदस्थ तहसीलदार अभिषेक राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार, कार्य में लापरवाही और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने लामबंद होकर कलेक्टर और राजस्व मंत्री को लिखित शिकायत दिया है। साथ ही तहसीलदार को बर्खास्त करने की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि लालजी टांडिया जो किसी भी सरकारी कर्मचारी नियुक्ति सूची में शामिल नहीं है, फिर भी तहसील कार्यालय में काम कर रहा है। आरोप है कि वह हर प्रकार के प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड जमानत आदि मामलों में निर्धारित दर से वसूली करता है। ग्रामीणों ने उसकी अनाधिकृत नियुक्ति और गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। पटवारी द्वारा बी1 भूमि दस्तावेजों में जानबूझकर गलत प्रविष्टियां कर फिर त्रुटि सुधार के नाम पर किसानों से राशि वसूली जाती है। शिकायतों के अनुसार, गलतियों के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, उल्टे किसानों को आवेदन देने और चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जाता है। इससे लोग परेशान है और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इन केस में भी गड़बड़ी की शिकायत —– कुछ दिन पहले दो ट्रैक्टर और एक हाईवा रेत परिवहन के आरोप में तहसील कार्यालय लाया गया था। ग्रामीणों और अधिवक्ताओं ने वाहन को कार्यालय परिसर में खड़े देखा और तस्वीरें लीं। लेकिन कुछ ही दिनों में ये वाहन छोड़ दिए गए, जबकि बारिश में रेत खनन प्रतिबंधित रहता है। इससे पहले इसी तरह पकड़े गए और वाहनों को छोड़ा नहीं गया था। इसी शिकायत में ग्राम पंचायत करहीकछार के केकराडीह में दो भाइयों की आपसी लड़ाई में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजा गया, अगली ही सुबह, रिश्वत लेकर उनकी जमानत कर दी गई। मामले में तहसील कार्यालय में मौजूद लालजी टांडिया ने खुद को तहसीलदार का आदमी बताकर दोनों पक्षों से पैसे वसूले, जिसकी फोन रिकॉर्डिंग भी समाजसेवियों ने प्रस्तुत की है।
बाइट
सचिन साहू –**- समाजसेवी — बेलगहना तहसीलदार के द्वारा भारी भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही किया गया हैं साथ ही तहसील में लालजी टांडिया के द्वारा खुद कों तहसीलदार का आदमी बताकर लेन-देन करता हैं जिसका मोबाइल रिकॉर्डिंग भी हमारे पास हैं इसका शिकायत कर तहसीलदार कों बर्खास्त करने की मांग किया गया हैं l

