सोनसाय नवागाँव – बेलगहना पत्रकार संघ बेलगहना का कार्यालय उद्घाटन माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया कोटा ब्लॉक के बेलगहना तहसील अंतर्गत पत्रकार संघ के द्वारा आयोजित कार्यालय उद्घाटन का आयोजन बेलगहना मुख्य मार्ग पर रखा गया था जिसमें आसपास के सभी ग्राम पंचायत सरपंच एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था मुख्य अतिथि विधायक माननीय अटल श्रीवास्तव एवं अतिथियों का फूल मालाओं से पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात जिसमें माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव जी के द्वारा श्रीफल एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि कोटा विधायक मान्यतल श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है
पत्रकार सुरक्षा कानून पर दिया आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष इमरान खान, संरक्षक रविराज रजक, उपाध्यक्ष जहीर जुनजानी सहित पत्रकारों ने विधायक से पत्रकार भवन निर्माण की मांग एवं पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया। विधायक श्रीवास्तव ने इस मांग पर सकारात्मक सहमति जताई और विश्वास दिलाया कि पत्रकारों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा। इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, डॉ. चंद्रभान नायक,राम चंद गंधर्व मनोज बाजपेयी, सरपंच चपोरा आमों जी, पूर्व जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, कन्हैया गंधर्व, लाल निर्मलकर,आशीष अग्रवाल,जनपद सदस्य प्रतिनिधि आमागोहन बलराम मरावी सिंह,सरपंच टाटीधार समार सिंह सौता,सरपंच पणरापथरा मनोज ध्रुव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संघ बेलगहना के सदस्यों द्वारा संयमित एवं गरिमापूर्ण तरीके से किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को अल्पाहार भी कराया गया। फॉलो आफ- खबर सी.जी.24 के खबर प्रकाशित किया गया था जिसकी जानकारी पड़ते ही माननीय विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामो और किसानो से लिए जानकारी ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश और नदी-नालों में उफान के कारण सैकड़ों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों के समूह ने विधायक के समक्ष मुआवजे की मांग रखी।
विधायक ने मौके पर ही कहा:
“सरकार किसानों के साथ है। मैं स्वयं इस मुद्दे को जिलास्तर और विधानसभा में उठाऊंगा, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा मिल सके।” सोनसाय नवागांव में विधायक का जोरदार स्वागत पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया। पटवारी हल्का 43 की हुयी शिकायत :- ग्राम सोनसाय नवागांव, तुलुफ के ग्रामीणों ने पटवारी की अनुपस्थित की शिकायत किये की वे कार्यालय मे अनुपस्थित रहते है किसानो और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, विधायक ने मौके पर ही कहा :- विधायक ने आश्वासन दिया कि वे राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई कराएंगे।
तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-बैंक में दिनदहाड़े गाली गलौज एवम मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नगर के नए बस स्टैंड के समीप संचालित स्टेट […]
इमरान खान की रिपोर्ट बिलासपुर—- कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला गंगासागर में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत स्कूल मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की […]