विधायक अटल श्रीवास्तव ने पत्रकार संघ कार्यालय का किया उद्घाटन

oplus_34

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर—- कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकार संघ बेलगहना कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रजातंत्र मे मीडिया की भूमिका पर प्रकाश झूलते हुए कहा कि पत्रकारिता व आईना एक है जो समाज, जनप्रतिनिधियों व आधिकारियों को आईना दिखाता है तथा धरातल के सत्य की खोज कर समाज के पीड़ित लोगो को न्याय दिलाता है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने पत्रकार संघ को बधाई देते हुए शुभकानाएँ प्रेषित की तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा बेलगहना के मुख्य मार्ग मे जाम लगने संबंधी समस्या का स्थल पर जाकर अवलोकन किया जनता,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो से समस्या के निराकरण की बात कही साथ ही फुटपाथ पर बैठने वाले छोटे व्यापारियो के लिए गुमटी प्रदान करने की बात कही। उद्‌घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा भवन की मांग रखी गयी जिस पर उन्होंने भूमि चयन उपरांत राशि प्रदान करने की घोषणा की। अटल श्रीवास्तव ने पत्रकार कार्यालय हेतु फर्नीचर व खेल सामग्री प्रदान करेन की भी घोषणा की गई कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार संघ के संरक्षक हनुमान अग्रवाल ने पत्रकार साथियो से मिलजुलकर जनहित व न्याय की दिशा मे लेखनी के उपयोग की बात कही, संरक्षक रवि राज रजक ने कहा कि पत्रकारो के विरुद्ध प्रताड़ना संबधी मामलो मे बढ़ोतरी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु प्रयास करने की बात कही, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सचिन साहू व कोटा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने भी पत्रकारो के प्रजातंत्र के प्रहरी के रूप मे कार्य करने की अपेक्षा की , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने का कार्य पत्रकारों द्वारा किया जाता है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग को अधिकारियों तक पहुंचाया जाता हैं l पत्रकार संघ बेलगहना के नवनियुक् अध्यक्ष इमरान खान ने आभार प्रदर्शन किया तथा मंच संचालन राम गंधर्व ने किया इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जनपद सदस्य व प्रतिनिधि सचिन साहू, सोनसिंह, बलराम सिंह, सरपंच प्रकाश पैकरा, गोवर्धन आर्मो, समार सिंह, अशोक कोल, मनोज ध्रुव, उपसरपंच अमित गुप्ता, लाल निर्मलकार, विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि ठाकुर, मनमोहन सिंह राजपूत,कन्हैया गंधर्व, उत्तम जायसवाल, मनमोहन मानिकपुरी, हैप्पी गुप्ता , आर के राय,अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पत्रकार संघ के संरक्षक हनुमान अग्रवाल, रविराज रजक, गणेश कश्यप, पत्रकार संघ अध्यक्ष इमरान खान, सचिव मनहरण कश्यप, उपाध्यक्ष मोहम्मद मजहर खान, जहीर जूनजानी, सहसचिव अविनाश मिश्रा, जीशान अंसारी, कोषाध्यक्ष बैजनाथ पटेल, सदस्य मनु अग्रवाल, प्रदीप शर्मा,शेख अजीज, प्रमोद यादव, मजीद अहमद, नकुल दास, गणपत मरावी, जितेंद्र खुसरो, प्रदीप पांडे, विजय कोल सहित पत्रकार शामिल रहे।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन