रतनपुर से नकुल दास मानिकपुरी की रिपोर्ट

रतनपुर — बीते दिनों खंभा छतिग्रस्त का खबर,खबर CG24 में प्रकाशित किया गया जिसे बिजली विभाग के अधिकारीयों ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करते हुए सुधार किया गया जहां खंभा तिरछे थे उसे सीधा किया गया। 11केवी के तार को टाइट किया गया, बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं पत्रकार साथियों का किसानों ने आभार जताया।
