कोटा जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 अमागोहन से कांति बलराम मरावी का ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र में खुशी

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

कोटा/ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 अमागोहन से कांति बलराम मरावी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। हालांकि क्षेत्र क्रमांक 1 से और अन्य दमदार प्रत्याशियों ने भी अपना दांव लगाया था, पर कांति बलराम मरावी जी का एक अलग अंदाज सरल स्वभाव ,मिलनसार, अनुभवी जिन्होंने अपने समर्पण व संघर्ष के दम पर क्षेत्र वासियों का दिल जीत लिया। इसके पहले भी उन्होंने अपने क्षेत्र वासियों की भरपूर सेवा की है। चुनाव से पहले उनका मतदाता सूची से नाम भी दूसरे पंचायत मे चला गया था । कांति बलराम जी एक राजनीतिक के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो हर समाज हर वर्ग समुदाय की दुख सुख में सतत अपनी सहभागिता निभाने वाले व्यक्तित्व के धनी है। इन्हें युवा वर्ग युवा पीढ़ी का प्रेरणा स्रोत भी मानते है। यही वजह है कि चुनावी जंग में कांति बलराम मरावी को क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम व समर्थन मिला और आज जनपद पंचायत कोटा क्षेत्र क्रमांक 1 अमागोहन के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है । बलराम सिंह मरावी की जीत पर क्षेत्र में खुशियों की लहर है, उन्हें लोगों की बधाई लगातार मिल रही है
और अपने अमागोहन, टाटिधार, खोगसरा, तुलूफ, मोहली, के मतदाता गड़ का आभार ब्यक्त किया है

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन