जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
सोनसाय नवागांव – राजस्व पखवाडा शिविर का आयोजन बेलगहना तहसील के अंतर्गत ग्राम सोनसाय नवागांव मे हुआ जा राजस्व के अधिकारी पहोचे वा सुविधा प्रदान किये, शिविर मे पटवारी, ग्राम सेवक REO, वन रक्षक, डॉक्टर – नर्स, सचिव, गैस एजेंसी, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, आधार ऑपरेटर रहे मौजूद I ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाई, साथ ही विभिन्न प्रकार के फॉर्म भरा गया जिसमे जाति, निवास, आय के फॉर्म, वन अधिकार पट्टा, पर्ची नामांतरण, सीमांकन, नया पर्ची, महतारी वंदन योजना, गैस कनेक्शन, नया आधार, आधार संशोधन, बेजा कब्ज़ा पट्टा, पीएम किसान त्रुटि सुधार इत्यादि का फॉर्म ग्रामीणों के द्वारा भरा गया I
