बिलासपुर —- ग्राम पंचायतो में सरपंच व पंच पद के लिए आरक्षण की लॉटरी खुल गई है। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत उमरिया दादर में सरपंच पद व पंच पद के लिए बहुत से दावेदार सामने आ रहे हैं, इस पंचायत के वार्ड नंबर 12 अनारक्षित मुक्त हो गया हैं l यहां महिला व पुरुष उमीदवार लड़ सकता है। आरक्षण से पहले यहां पद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थीं। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पंच के चेहरों पर नए सिरे से चर्चाएं होने लगी हैं।
जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत उमरिया दादर के वार्ड नंबर 12 के पंच का पद अनारक्षित मुक्त हो गया है। ग्राम के ही राजकुमार पटेल ने अपनी दावेदारी पेश की हैं राजकुमार पटेल शिक्षित, मिलनसार, जुझारू हैं, इसी के साथ गांव में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। वार्ड नम्बर 12 के मतदाताओं का कहना हैं कि हम राजकुमार पटेल को अपना समर्थन देंगे साथ हीं उनके पक्ष में काम करेंगे । गांव के चौक-चौराहों पर इसे लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। राजकुमार पटेल पिछले 10 वर्षो से ग्राम पंचायत उमरिया दादर में पंच हैं साथ ही गांव में सामाजिक काम में अपना भागीदारी निभाते हैं l
