तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-थाना क्षेत्र अंतर्गत सुने मकान में चोरी,अज्ञात के विरुद्ध जुर्म दर्ज तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बोधन बंजारे निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा ने थाने में बताया की 4 मार्च को उसके घर में कोई नहीं था शाम को जब प्रार्थी वापस आया तो देखा बाहर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाने पर अलमारी का भी ताला टूटा पाया अलमारी में रखें झुमका पायल लॉकेट सहित 65 हजार के आभूषण एवं 30 हजार रुपए नगद यानी 95 हजार की चोरी हुई है तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 380,454 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है!
Related Posts
करगी रोड कोटा नगर में फिर खिला ब्रह्म लोक का ब्रह्म कमल केवल रात में खिलता, देखने मात्र से भाग्य खुल जाता है l जिसे देखने दूर-दूर से लोगो ने दर्शन किए , इस फूल की खासियत है कि यह केवल रात के समय ही खिलता है l वॉर्ड न 6 निवासी सतीश सरोज तिवारी ने बताया कि उनकी छोटी बहु पेशे से डॉक्टर हैं जो इस पौधे को कुछ वर्ष पूर्व गमले में लगाई थी , जो यह पूर्व वर्ष की भाती इस वर्ष फिर खिला है जो सौभाग्य की बात है ,इस फूल की खासियत है कि यह केवल रात के समय ही खिलता है, इसको ब्रह्म कमल कहने की वजह भी है ,कि यह फूल जिस घर में खिलता है वहां सुख समृद्धि और माता लक्ष्मी का निवास रहता है l रात में खिलने के बाद सुबह होते ही यह वापस से बंद हो जाता है l इस फूल को लेकर कहा जाता है कि इसमें स्वयं ब्रह्माजी निवास करते हैं l खिलते हुए ब्रह्मा फूल को देखने से सुख-समृद्धि आती है l
- IMRAN
- July 22, 2024
- 0

ग्रामीण क्षेत्रों मे अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्यवाही 1गिरफ्तार
- IMRAN
- January 23, 2025
- 0