तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)-थाना क्षेत्र अंतर्गत सुने मकान में चोरी,अज्ञात के विरुद्ध जुर्म दर्ज तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बोधन बंजारे निवासी ग्राम नवापारा जरौंधा ने थाने में बताया की 4 मार्च को उसके घर में कोई नहीं था शाम को जब प्रार्थी वापस आया तो देखा बाहर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाने पर अलमारी का भी ताला टूटा पाया अलमारी में रखें झुमका पायल लॉकेट सहित 65 हजार के आभूषण एवं 30 हजार रुपए नगद यानी 95 हजार की चोरी हुई है तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 380,454 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है!
Related Posts
जीव दया फांऊडेशन प्री – स्कूल षोपण और शिक्षा कार्यक्रम
- Pramod Kumar
- August 20, 2024
- 0
