प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर — रतनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पचरा में पदस्थरिश्वतखोर पटवारी अनिकेत साव को कल उनके पैसे लेते वीडियो वायरल होने के कारण निलंबित कर दिया गया था, साथ ही पटवारी और एक व्यक्ति को जिसको पचरा का उपसरपंच बताया जा रहा था, ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें पटवारी से पैसे देकर मामले को दबाने की बात कह रहा था, इस ऑडियो मामले में आज अनुविभागीय अधिकारी कोटा के पास एक आवेदन दिया गया है जिसमें पटवारी के द्वारा लालच देकर उस ऑडियो को बनवाया गया था आवेदनकर्ता ने आवेदन में बताया है कि मै मिथलेस दास मानिकपुरी पिता मोतीदास मानिकपुरी, निवासी ग्राम-पचरा, तहसील रतनपुर, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) का हूँ , जो कि अभी एक ऑडियों जारी हो रहा है, जिसमें पटवारी और मेरे द्वारा पत्रकार के लिए पैसे की मांग किया जा रहा है। ऑडियों में जो-जो बात मेरे द्वारा कहा जा रहा है, उस सभी बातों को पटवारी अनिकेत साव के द्वारा मुझसे कहने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैने इन सभी बातों को पटवारी अनिकेत साव से कहा, ग्राम पचरा में हमारे पूर्वजों का कुछ भूमि है, जिसका ख.नं. 1/3, 62/2 व 20/2 है, इस जमीन के जगह के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, इस बात को लेकर मैं पटवारी के पास गया और बोला कि मुझे इस जमीन की जगह की जानकारी चाहिए व इसका सीमांकन करवाना है, पटवारी ने मुझे कहा कि मै यह जमीन खोजकर आपको दे दूंगा, तीन खसरा है, एक खसरे का 10 हजार रुपये इस तरह 03 खसरे का 30 हजार रुपये चाहिए। मै पैसा देने के लिए राजी हो गया, एक सप्ताह बाद मेरे द्वारा पटवारी को पटवारी कार्यालय में नगद 10 हजार रुपये दिया गया, बाकि 20 हजार रुपये काम होने के बाद दूंगा अभी तक मेरा काम नहीं हुआ है। 02 मार्च 2025 को पटवारी मेरे पास आया और बोला कि भाई मेरा एक काम कर दो, एक पत्रकार मेरा बंजर भूमि वाला खबर लगा दिया गया है, जिसमें मै गलत गिरदावरी किया हूँ, जिसके लिए जांच टीम आने वाली है, आप मेरा सहयोग कर दो, मै आपके जमीन का जो काम है उसको मै फ्री में कर दूंगा और जो पैसा लिया हूँ, उसको भी वापस कर दूंगा। पटवारी ने मुझे बोलने के लिए बोला कि मै तुमको शाम को फोन करूंगा. तुम बोलना कि पत्रकार 5 हजार, 10 हजार व 15 हजार मांग रहा है और उस कॉल में तहसीलदार और एस.डी.एम. का भी नाम ले देना ऑडियो में बोलना कि पत्रकार बोलेगा तो अधिकारी मामले को दबा देगा। पटवारी बोला कि मै इस आडियों को अपने अधिकारी को सुनवाउंगा, जिसके बाद मेरे ऊपर कार्यवाही नहीं होगी। पटवारी के द्वारा इस आडियों को वायरल कर दिया गया है, मुझे इसकी जानकारी मिली तो 03 मार्च 2025 को पटवारी मुझे मिला तो मै बोला सर आप आडियों को वायरल कर दिये हो इसमें मै फस जाउंगा, मै तो पत्रकार से कोई बात ही नहीं किया हूँ, आपके बोलने पर सभी बात को बोला हूँ। पटवारी बोला कि आपके ऊपर कुछ नहीं होगा। 04 मार्च 2025 को पटवारी पुनः मुझसे मिला और बोला कि आप जो केवल दास के लिए जो वीडियों बनाये हो, वैसी ही वीडियों पत्रकार इमरान से मिलकर उसको कुछ पैसे पकड़ाते हुए बना देना, मै उस वीडियों को वायरल कर उसको बदनाम करूंगा, और बोला कि आपका जो काम है, उसको मैं एक-दो दिन में पूरा कर दूंगा, मै हाथ जोडते हुए बोला जो एक बार काम कर दिया हूँ आडियों वाला और आपका साथ दिया अब दुबारा नहीं करूंगा, आपको मेरा जमीन वाला काम करना हो तो कर दीजिए, नहीं करना है तो मत करिए, उसके बाद से पटवारी के द्वारा वाट्सएप्प में मुझे लालच भरा मैसेज कर रहा है, आपका काम फ्री में कर दूंगा आप मुझसे मिलो पटवारी के द्वारा मेरे को भेजा गया मेसेज का स्क्रीनशार्ट की कापी संलग्न किया हूँ l
