इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —कोटा विकासखंड के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के गुटखा और तंबाकू सेवन करने के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ शिक्षक कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय गुटखा, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। इससे न केवल शिक्षा की गरिमा धूमिल हो रही है, बल्कि बच्चों के सामने गलत संदेश भी जा रहा है।
बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक बच्चों के लिए आदर्श होते हैं, लेकिन इस तरह की आदतें शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुँचा रही हैं। जब शिक्षक ही अनुशासन और स्वच्छ आदतों का पालन नहीं करेंगे, तो बच्चों पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा।

