ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने 2 घंटे के अंदर शिक्षक की व्यवस्था की

जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट

कोटा, 13 अक्टूबर 2025।
ग्राम पंचायत कोनचरा (ब्लॉक कोटा, तहसील बेलगहना) में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।

संगठन के जिला पदाधिकारी अनिल कुमार पाली ने ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से गणित, अंग्रेजी और विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं थे, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। इस विषय को लेकर कई बार आवेदन दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके विरोध में आज ग्राम पंचायत भवन परिसर में धरना दिया गया।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धरने की सूचना मिलते ही तहसीलदार बेलगहना और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र 2 घंटे के भीतर विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था कराई गई।

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ पटेल ने इसे ग्रामीणों की एक बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह संघर्ष केवल कोनचरा के लिए नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों के शिक्षा अधिकार के लिए है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोटा इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला संयोजक अनिल कुमार पाली, जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा, शहर अध्यक्ष भुनेश्वर रजक, बिल्हा ब्लॉक से विशाल कौशिक, कोटा ब्लॉक से संगठन के गौसितल पटेल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल थे।
धरना स्थल पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन