सांसद तोखन साहू एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की मुलाकात, पुल निर्माण एवं सीसी सड़कों की रही प्रमुख मांग

प्रमोद यादव की रिपोर्ट

जनपद सदस्य कांति बलराम मरावी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/कोटा। जनपद पंचायत कोटा के क्षेत्र क्रमांक 1 की जनपद सदस्य श्रीमती कांति बलराम मरावी ने अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं और जरूरी विकास कार्यों को लेकर ठोस पहल करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री तोखन साहू को एक मांगपत्र सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से भी मुलाकात कर मांगों की पूर्ति हेतु सहयोग का अनुरोध किया।

ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख विकास कार्यों की मांग की गई:

  1. ग्राम पंचायत आमागोहन में वर्षों से लंबित सीमेंट कंक्रीट (CC) सड़क का निर्माण कार्य।
  2. ग्राम पंचायत टाटीधार में मुख्य मार्ग से मोहल्ले तक पहुँचने हेतु सीसी सड़क निर्माण की आवश्यकता।
  3. ग्राम पंचायत तुलुफ में संपर्क मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है, वहां नई सड़क निर्माण की माँग की गई।
  4. ग्राम पंचायत खोंगसरा में भी लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है, इसके लिए सड़क निर्माण की माँग प्रमुखता से की गई।
  5. इसके अतिरिक्त ग्राम संतराम और रामनाथ के घर के नाले पर स्थित बैगा मोहल्ला में पुल निर्माण की भी अत्यंत आवश्यकता बताई गई है, ताकि बरसात के मौसम में आवागमन बाधित न हो।

जनपद सदस्य श्रीमती कांति मरावी ने बताया कि ये मांगें ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं और इनका समाधान क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए जरूरी है।

इस अवसर पर बलराम मरावी, राजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और ज्ञापन के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जनहित में उठाया गया यह कदम जनपद क्षेत्र में विकास की नई राह खोलने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन