
इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर— क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बारीडीह के आश्रित ग्राम सीपतपारा में ग्रामीणों की मांग पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने 7 लाख रूपये का सामुदायिक भवन का घोषणा किया था जिसका आज भूमिपूजन किया गया l विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से गांव में सामाजिक कार्यक्रमों, बैठकों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सुदृढ़ व बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और सभी अधूरे कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर सरपंच माधुरी मरकाम, उपसरपंच शिवकुमार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक मरकाम, विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष यासीन खान, अजय सिरसो, सुनील पोर्टे, धनसिंह नेताम, मिथलेश दास, नेतराम साहू, कृष्णा साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे l

