
प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बेलगहना— बेलगहना चौकी अंतर्गत आमागोहन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रायपुर से अमरकंटक घूमने जा रहे युवकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच लोग सवार थे जिसमें सुखसागर मानिकपुरी, अमित चंद्रवंशी, राम कुमार साहू, नीलेश्वर धीवर और राम कुमार धीवर। हादसे में राम कुमार धीवर और राजकुमार साहू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

