सुमित दुबे की रिपोर्ट
रतनपुर। शासकीय महाविद्यालय रतनपुर में वर्तमान में छात्र स्नेह सम्मेलन विवाद का घर बना हुआ है, कालेज प्रबंधन द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन में अतिथि विवाद थमने का नाम नही ले रहा,यही कारण है के रतनपुर ब्लाक एनएसयूआई ने 6 मार्च को अयोजित छात्र स्नेह सम्मेलन के दिन काले कपड़े पहन कालेज परिसर के मुख्य द्वार पर काले कपड़े पहन कालेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दे की हर साल आयोजीत होने वाले महाविद्यालय के छात्र स्नेह सम्मेलन हेतु इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाये जाने हेतु महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की एक सामान्य बैठक आयोजित कर सुझाव मंगाए गए थे जिसमें वर्तमान क्षेत्रीय विधायक का नाम एनएसयूआई की ओर से दिया गया था जिस पर कालेज प्रबंधन सहमति नही बना पाया।यही कारण है कि कालेज परिसर वर्तमान में राजनीतिक अखाड़ा बन कर रहा गया है, और कॉलेज प्रबंधन को एनएसयूआई के विरोध का सामना करना पड़ा है।
अपने क्षेत्रीय विधायक की उपेक्षा से नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो द्वारा कालेज के स्नेह सम्मेलन के दिन कालेज परिसर में काले कपड़े पहन जमकर प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की और प्रभारी प्रचार्य को कुलपति के नाम का ज्ञापन सौंपा उक्त सौपे गए ज्ञापन में एनएसयूआई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर में सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु 20 दिसम्बर 2023 तक की तिथि निर्धारित है और मार्च महीने में मुख्य परीक्षाओं की समय सारणी घोषित हो चुकी है इसके बावजूद तीन महीने देर से मुख्य परीक्षा के ठीक 10 दिन पहले कालेज प्रबंधन अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए एकतरफा दबाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा रहा है और मनमानी पूर्वक अतिथि बना कर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
जहाँ एक ओर मुख्य परीक्षा सर पर है और पठन पाठन का दौर अपने पूरे सबाब पर है वहीं संस्कृतिक कार्यक्रम के चलते शैक्षणिक कार्यो से ध्यान भटकाने का काम कालेज प्रबंधन द्वारा किया जा रहा हैं।
एनएसयूआई ने यह भी आरोप लगाया कि महाविद्यालय में कई वर्षों से जमे एक प्रोफेसर द्वारा कालेज में जानबूझकर कर राजनीतिक विवाद शुरू करवाया गया है जिसकी शिकायत करने हेतु भी एनएसयूआई विश्विद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग जाने की तैयारी में है तथा उन्होंने कहा है कि यदि कालेज प्रबंधन उचित स्पस्टीकरण नही देता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उक्त विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजा रावत, पूर्व एनएसयूआई उपाध्यक्ष व वर्तमान एलुमनी रियाज़ अहमद खोखर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (rti) रवि रावत, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष अभिनव तिवारी, सुमित दुबे, धनंजय श्रीवास,मानस ताम्रकार, अभिषेक उस्मान,जतिन,अमन,राहुल,मनीष,
अविनाष,प्रवीण, अंकुल, प्रशांत,आरती, मार्टिना,आर्ची,मुस्कान ,माही ,रजनी सुरेश्वरी ,आंजली, अर्चना,जयंती सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारि व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

