रतनपुर से नकुल दास की रिपोर्ट
रतनपुर —- रतनपुर मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया दादर में गांव चलो अभियान के तहत केन्द्र व राज्य सरकार की अनेक महत्वकाक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा मंडल रतनपुर के उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वकाक्षी योजना है जिनका लाभ सीधे जनता को मिलेगा राज्य में 8 मार्च को महतारी वंदन योजना का शुभारंभ होगा जिसमें प्रति माह विवाहित माताओं को 1 हजार रुपए मिलेंगे और 12 मार्च को धान खरीदी की अंतर की राशि 917 रुपए का भुगतान किया जाएगा।मंडल उपाध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया,इस दौरान शामिल रहे ग्राम पंचायत उमरिया दादर के सरपंच प्रतिनिधि महेश सिंह पैकरा, रमेश यादव, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
