प्रमोद यादव के साथ जितेंद्र खुसरो की रिपोर्ट
बिलासपुर —- जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम पहंदा के निवासी रवि सोनी 28 वर्ष गांव में पेड़ काटने का काम करता हैं बीती रात को रवि सोनी अपने साथियों के साथ पेड़ काटने के लिए सोनसाय नवागांव गया था अपने साथियों के साथ रात के अंधेरे में लापरवाहीपूर्वक पेड़ काटने के मशीन से पेड़ काट रहा था अचानक पेड़ का डंगाल टूटकर रवि के सिर में आकर पड़ा जिससे रवि बुरी तरह से घायल हो गया थोड़ी देर बाद उसको मौत हो गई l
