बिलासपुर — कोटा विकासखंड के शिक्षा विभाग में एक के बाद एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं, एक माह पहले 26 शिक्षकों के द्वारा अपनी पत्नियों के खाते में महतारी वंदन पैसा लेने का गंभीर मामला सामने आया था उसी तरह इस बार फिर कोटा के शिक्षकों के द्वारा नियम कों ताक पर रखकर खाद्य विभाग में अपने पत्नियों के नाम पर बीपीएल राशनकार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं। ग्राम पंचायत आमामुड़ा, ग्राम पंचायत बहेरामुड़ा, ग्राम पंचायत लूफा और ग्राम पंचायत परसापानी के रहने वाले शिक्षकों के द्वारा अपनी पत्नी के नाम से बॉपीएल राशनकार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले रहे हैं इनके नाम सहित खबर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा l

