अरपा भैसाझार बैराज के गॉर्डन में गंदगी का आलम, अवैध चखना दुकान भी खुला

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर —– सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकारी स्तर पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन अरपा भैसाझार बैराज के परिक्षेत्र में बने गॉर्डन में गंदगी का आलम हैं गॉर्डन के अंदर व बाहर के कुछ हिस्सा गंदगी से पटा पड़ा रहता है साथ ही कुछ हिस्सों में शराब की बोतल भी पड़ी हुई हैं, इन सबका सुध लेने की अधिकारियों को फुर्सत नहीं है। हर रोज कूड़ा- कचरा का उठाव नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र की स्थिति एकदम नारकीय होती जा रही है। इस कारण बैराज घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। गार्डन व इसके आसपास इतने अधिक खर्च के बावजूद इसकी सूरत में कोई बदलाव नही दिख रहा है। बैराज पहुँचने की प्रमुख सड़कों समेत पार्किंग में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। अधिकारी बैराज आते हैं और आराम फरमा कर वापस चले जाते हैं l

बैराज अंदर ही खुल गया चखना

अरपा भैसाझार बैराज के परिक्षेत्र के अंदर ही अवैध रूप से चखना दुकान भी खुल गया हैं जिसमें मादक पदार्थो को बेचा जा रहा हैं शराब लेकर आने वाले लोग इस चखना दुकान से चखना, सिगरेट, गुटका, पानी, डिस्पोजल लेकर गॉर्डन के अंदर जाते हैं और आराम से शराब पीकर खाली बोतल डिस्पोजल को वहीं फेक देते हैं अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी अवैध चखना दुकान को हटाने की कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं l

आर.पी. साहू एसडीओ —— हमारे आदेश से दुकान नही खुला हैं न ही हमारे द्वारा दुकान को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है l

Latest
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार ग्राम पंचायत करवा से दीप कुमार पाण्डेय बने उपसरपंच पटवारी के गलत गिरदावरी की खबर छापने पर, पत्रकार को बदनाम करने के लिए पटवारी ने लालच देकर बनवाया था ऑ... रिश्वतखोर पटवारी से जनता परेशान, रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल ग्राम पंचायत आमागोहन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान पटवारी ने बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान  ग्राम पंचायत बेलगहना के अजय योद्धा, चाणक्य नीति और राजनीति में माहिर रवि राज रजक चौथी बार पंच बने जनपद क्षेत्र क्रमांक 4 से रोहणी नेतू यादव हुई विजयी