इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर —– सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकारी स्तर पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन अरपा भैसाझार बैराज के परिक्षेत्र में बने गॉर्डन में गंदगी का आलम हैं गॉर्डन के अंदर व बाहर के कुछ हिस्सा गंदगी से पटा पड़ा रहता है साथ ही कुछ हिस्सों में शराब की बोतल भी पड़ी हुई हैं, इन सबका सुध लेने की अधिकारियों को फुर्सत नहीं है। हर रोज कूड़ा- कचरा का उठाव नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र की स्थिति एकदम नारकीय होती जा रही है। इस कारण बैराज घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। गार्डन व इसके आसपास इतने अधिक खर्च के बावजूद इसकी सूरत में कोई बदलाव नही दिख रहा है। बैराज पहुँचने की प्रमुख सड़कों समेत पार्किंग में जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। अधिकारी बैराज आते हैं और आराम फरमा कर वापस चले जाते हैं l
बैराज अंदर ही खुल गया चखना

अरपा भैसाझार बैराज के परिक्षेत्र के अंदर ही अवैध रूप से चखना दुकान भी खुल गया हैं जिसमें मादक पदार्थो को बेचा जा रहा हैं शराब लेकर आने वाले लोग इस चखना दुकान से चखना, सिगरेट, गुटका, पानी, डिस्पोजल लेकर गॉर्डन के अंदर जाते हैं और आराम से शराब पीकर खाली बोतल डिस्पोजल को वहीं फेक देते हैं अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी अवैध चखना दुकान को हटाने की कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं l
आर.पी. साहू एसडीओ —— हमारे आदेश से दुकान नही खुला हैं न ही हमारे द्वारा दुकान को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है l
