फालोअप खबर -: सोनसाय नवागांव में गिरदावली में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे अधिकारी

इमरान खान के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

बिलासपुर —- बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नम्बर 43 ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव में तत्कालीन प्रभारी पटवारी के द्वारा गिरदावली में गड़बड़ी करके किसानों से धान बेचवाने की खबर को खबर CG24 के द्वारा ” पटवारी ने गिरदावली में की गड़बड़ी,बंजर भूमि को कृषि भूमि बताकर बिकवा दिया धान” शीर्षक के साथ प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद कोटा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जांच टीम गठित करके जांच अधिकारियों को जांच करके दो दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जिसके बाद जांच अधिकरियों के द्वारा आज पटवारी हल्का में जाकर किसानों के साथ मौके में जाकर जांच किया व पंचनामा बनाया गया l उल्लेख हैं कि सोनसाय नवागांव के बहुत से किसानों के बंजर जमीन जिसमें खेती ही नही किया गया था उसमें तथा कई किसान दो साल से सोयाबीन लगा रहे है उसमें भी समर्थन मूल्य पर सरकार को धान बेच दिया और इतना ही नहीं जो किसानों का गिरदावली में रकबा कम था उसे बढ़ा दिया गया इस तरह पटवारी ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिये नियम कायदों को ताक पर रखकर घर बैठे ही गिरदावली कर दी, ग्राम के ही किसान जिसका 1 एकड़ जमीन है जिसमें से आधा एकड़ में सब्जी लगाया था. लेकिन उसने नियम विरूद्ध धान का पंजीयन कराया और समर्थन मूल्य पर धान भी बेच दिया.इसी एक किसान ने 2 एकड़ कृषि भूमि में पिछले दो साल से सोयबीन व मसूर लगा रहे है इस कृषि भूमि के पंजीयन पर धान बेच दिया गया है और भी किसान जिन्होंने भी कोई खेती नही किया हैं उसमें भी पटवारी ने मिलीभगत कर धान बेचवा दिया इसमें तत्कालीन प्रभारी पटवारी रामनरेश बागड़ी की बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी सामने आ रही थी जिसको खबर CG24 ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद कोटा एसडीएम ने जांच टीम गठन कर दो दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन बनाकर देने के लिए आदेश किया गया था जिसमे आज जांच अधिकारियों के द्वारा गांव में जाकर किसानों के समक्ष मौका मुआयना करके जांच प्रतिवेदन बनाया गया हैं l

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन