इमरान खान के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर—- बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील के अंतर्गत हल्का नंबर 43 के पटवारी के द्वारा गिरदावली में किसानों से मिलीभगत कर बड़ी गड़बड़ी किये जाने का मामला सामने आया है इसके तहत बहुत से किसानों के बंजर जमीन जिसमें खेती ही नही किया गया उसमें तथा कई किसान दो साल से सोयाबीन लगा रहे है उसमें भी समर्थन मूल्य पर सरकार को धान बेचवा दिया और इतना ही नहीं जो किसानों का गिरदावली में रकबा कम था उसे बढ़ा दिया गया इस तरह पटवारी ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिये नियम कायदों को ताक पर रखकर घर बैठे ही गिरदावली कर दी, ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के किसानों ने बताया कि ग्राम के ही किसान बसंत सिंह पिता शिवभगत का 1 एकड़ जमीन है जिसमें से आधा एकड़ में सब्जी लगाया था. लेकिन उसने नियम विरूद्ध धान का पंजीयन कराया और समर्थन मूल्य पर धान भी बेच दिया.इसी तरह सोनसाय नवागांव के परसराम पिता कवंल सिंह ने 2 एकड़ कृषि भूमि में पिछले दो साल से सोयबीन व मसूर लगा रहे है इस कृषि भूमि के पंजीयन पर धान बेच दिया गया है किसान रामप्रसाद पिता बिसाहू, बालकृष्णा पिता जयपाल, गंगाराम पिता गंभीर जिन्होंने भी कोई खेती नही किया हैं उसमें भी पटवारी ने मिलीभगत कर धान बेचवा दिया इसमें तत्कालीन प्रभारी पटवारी रामनरेश बागड़ी की बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी सामने आ रही है. खरीफ फसल के शुरूआत में ही राज्य शासन ने गिरदावली करने का निर्देश दिया था जिसके तहत पटवारियो को मौके पर जाकर गिरदावली करना था अधिकतर पटवारियों ने मौके पर जाकर गिरदावली कर रकबा में कटौती किया. तत्कालीन पटवारी रामनरेश बागड़ी ने गिरदावली के लिये गांव तो गये लेकिन पंचायत भवन में बैठकर गिरदावली कर दी और किसानों से मिलीभगत कर उनको अनुचित लाभ दे दिया अगर अधिकारियों के द्वारा जांच किया जाता हैं तो और भी पटवारी हल्का नम्बर में इसी तरह की गड़बड़ी मिल जायेगी l

इन किसानों के बंजर भूमि में बिका धान —–**—–
बेलगहना तहसील के ग्राम सोनसाय नवागांव के किसान सुपेत सिंह पिता मंगलू खसरा नंबर 141/23, 227/2, मनसुखालाल पिता महावीर 228/3, तिजीबाई पति तुलसीराम 228/1 227/ 3, परसराम पिता कवल सिंह 322/1/4,323/1,सौखीराम पिता गुलाब सिंह 323/2, रामेश्वर पिता कुंजल 324/5, शिवसिंह पिता रामनाथ 324/2,बसंत सिंह पिता शिवभगत 324/7, जगनारायण पिता मेहत्तर 324/6, बालकृष्णा पिता जयपाल 256/4, गंगाराम पिता गंभीर 9/5, जनकराम पिता बैरागसिंह 1/4 , रामप्रसाद पिता बिसाहू 324/1सहित बहुत से किसानों के द्वारा बंजर भूमि में धान बेचा गया हैं l
युगल किशोर उर्वशा एसडीएम कोटा ——– पटवारी के द्वारा गिरदावली में गड़बड़ी की जानकारी आपके द्वारा मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी और जांच रिपोर्ट मिलने के पश्चात कार्यवाही की जायेगी.
