मोहनीश राजपूत की रिपोर्ट
बिलासपुर — शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए दिए राशि और निर्माण कार्य में लीपापोती कर राशि का बंदर बाट करने की नीयत से कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांव में नाली निर्माण कार्य चल रहा है जो पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन तो है ही साथ ही निर्माण कार्य में ना तो लेवल का ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर सचिव और सरपंच की लापरवाही दिख रही है पूरा कार्य एस्टीमेट के विपरीत कार्य होता दिख रहा है जिम्मेदार पद पर पदस्थ अधिकारी ना तो मौके पर देखने और कभी इन्फेक्शन करने तक नहीं आते केवल कमीशन खोरी का खेल ग्राम पंचायत नवागांव में जिम्मेदारो और ठेकेदारो के द्वारा खूब खेल खेलकर शासन द्वारा दिए गए ग्राम विकास की राशि में फूल भ्रष्टाचार किया जा रहा है वही ग्राम पंचायत के गांव के लोगों में निर्माण कार्य को लेकर काफी नाराजगी है जब इस मामले को लेकर ग्राम के सरपंच को फोन किया गया तो वह फोन उठाना जरूरी नहीं समझा आपको बता दे की ग्राम पंचायत नवागांव में ऐसे बहुत से कार्य हैं जो की फर्जी बिल के माध्यम से शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए कईयो योजना में गड़बड़ी का मामला भी सामने आ चुका है जिसकी जल्द शिकायत कर उसके कारनामों को बेनकाब किया जाएगा।।
विमल जायसवाल इंजीनियर — मैं कुछ ही दिन पहले इस स्थान में पदस्त हुआ हूं और मुझे नाली निर्माण की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है मैं नाली निर्माण कार्य में जांच करता हूं।।
