प्रमोद यादव की रिपोर्ट

खोगसरा -अमागोहन के अम्बेडकर नगर मे भीम राव अम्बेडकर जी की 133वी जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया! सबसे पहले उनका पूजा अर्चना किया गया और आस पास के लोग भारी संख्या मे उपस्थित हुए ग्राम मोहली, अमागोहन से अनेक युवा भी शामिल हुए और बारी बारी करके सभी लोग उनकी उपलब्धिया को बताये! हमारे भैया रमेश रोहणी नें बताया की अम्बेडकर जी नें सविधान मे ये लिखा है की सभी वर्ग के लोगो समानता का अधिकार मिले और सभी को एक नजरिया से देखा जाये!
अम्बेडकर की जयंती मे उपस्थित हुए, मोहित जायसवाल, नन्हे पाण्डेय,लवकुश कश्यप, ठाकुर रामेश्वर सिंह,अजहर खान, लखन पैकरा,राजेश कश्यप, रामाधार कोल,रामसिंह पटेल, जमील खान,और अम्बेडकर युवा समिति के सभी साथी! मनोहर केशरवानी, सिकंदर कश्यप, पिंटू वर्मा,डॉ, रामकुमार, बलराम मरावी, लाला तिवारी,
और अम्बेडकर युवा समिति के सदस्य रमेश रोहिणी,राजकुमार रोहिणी, प्रीतम चौधरी,अनिल,संतोष,सुदामा, रोहित, जयकुमार,मिंटू, अशोक, माधव,सुनील, मोहित, प्रकाश,रंजीत, लखन, कमलेश,शिवराज,दीपक, प्रिन्स, श्रीराम
आभार व्यक्त दीगम्बर लाल रोहणी
मंच संचालन -हेमंत गुप्ता
