
रतनपुर से नकुल दास की रिपोर्ट
रतनपुर — जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया दादर के आश्रित ग्राम पचरा में चल रहा मनरेगा कार्य ठाकुर दैया तलाब गहरी करण के दौरान प्राचीन शिवलिंग मिला,रोज की भांति तलाब गहरी करण कार्य चल रहा था इसी दौरान कार्य में लगे सुनील यादव की फावड़ा से टकराया देखा तो शिवलिंग था।
ग्रामीणों ने कहा– हम व हमारे ग्राम के लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं जो चैत्र नवरात्र 6 वा रोज में प्राचीन शिवलिंग मिला, महादेव की मंदिर स्थापित करने की बात कही।तलाब गहरी करण कार्य के दौरान
ग्राम पचरा में मिला…प्राचीन शिवलिंग