
जितेंद्र बिलासपुर — शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों तक सही रूप में नहीं पहुंच रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घासीपुर के लालपुर गांव की उचित मूल्य दुकान में देखने को मिला है।
गांव के निवासी संजय यादव ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है कि दुकान आईडी नंबर 402003084 से बीते 6 माह से उन्हें 42 किलो की जगह मात्र 35 किलो ही चावल दिया जा रहा है।l शिकायतकर्ता का कहना है कि लगातार कम मात्रा में राशन देकर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यह गरीब परिवारों के हक पर सीधी चोट है ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आगे ऐसी गड़बड़ियां न हों और पात्र हितग्राहियों को उनका पूरा हक मिल सके।

