जितेन्द्र खुसरो की रिपोर्ट
बेलगहना /बिलासपुर | बिलासपुर में एसआईआर 2025 के तहत मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की समीक्षा में बेलतरा विधानसभा के कई मतदान केन्द्रों में डिजिटाइजेशन की प्रगति बेहद कम पाई गई। निर्देशों के बावजूद काम न बढ़ने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने निगम क्षेत्र के छह पटवारियों —पराग महिलांगे, विजय कोसले, रूपेश गुरुदीवान, दीपिका शर्मा, सुनील कुमार साहू और प्रांजली भट्ठ-को नोटिस
जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्टतः निर्देशित किया गया है कि एस आई आर राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, और इसे समय-सीमा में पूर्ण शुद्धता के साथ पूरा किया जाना है, उक्त कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

