जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल की मांग पर मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तर अस्पताल और 1 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा

इमरान खान की रिपोर्ट

बिलासपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रतनपुर में आयोजित कल्चुरी कलार समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने भगवान सहस्रबाहु एवं बहादुर कलारीन दाई की पूजा-अर्चना कर विशाल सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धार्मिक नगरी रतनुपर के समग्र विकास के लिए केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत 200 करोड़ रूपए की कार्य-योजना स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इसके जल्द स्वीकृत होने की संभावना है। जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल की मांग पर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में 100 बिस्तर का अस्पताल खोलने तथा कल्चुरी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड रूपया देने का ऐलान किया है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, संगीता सिन्हा सहित अतिथि उपस्थित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल का विशेष योगदान था l

मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कल्चुरी राजवंश ने रतनपुर सहित देश में लगभग 1200 वर्षों तक शासन किया है। उनके राज में प्रजा खुश एवं देश समृद्धशाली रहा है। मां महामाया की कृपा से छत्तीसगढ़ राज्य में तेजी से विकास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ देश के बीचों-बीच स्थित है। खनिज, वन एवं जल संसाधनों से भरा पड़ा है। हम यहां के लोगों को साथ लेकर राज्य को प्रगति के मार्ग पर और आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को अभी बमुश्किल 22 माह हुए हैं। इतनी कम अवधि में भी हमने मोदी की गारण्टी के रूप में किये गये लगभग सभी बड़े वायदे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश को नया एवं शक्तिशाली बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से किये गये वायदे के अनुरूप 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रतनपुर कल्चुरियों के शासन का बड़ा केन्द्र रहा है। लगभग 1200 वर्षों तक देश के विभिन्न हिस्सों में कल्चुरियों ने शासन किया है। ऐसे ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के काम तेज गति से हो रहे हैं। कल्चुरी समाज के पूर्वजों के काम को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है। कल्चुरियों ने अपने समय में बड़ी संख्या में तालाब, रोड, सिंचाई के काम किए थे। इसी तरह के कामों को वर्तमान राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर रही है। उन्होंने नवा रायपुर में एक चौक का नाम समाज के ईष्ट देव भगवान सहस्रबाहु के नाम रखने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सहित अन्य राज्य से भी लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे l

Latest
गणतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना से ही समाज विकास सम्भव - प्रतिमा यादव ज्ञान की आराधना में डूबा महामाया महाविद्यालय रतनपुर, बसंत पंचमी पर भावविभोर हुआ परिसर सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न ,25 जनवरी को होगा पहली बार मातृ शक्ति के सम्मान का होग... मझगवां प्रीमियर लीग का भव्य समापन, केंदागढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल अपने नाम किया बेलगहना में भावनाओं से भरा कांग्रेस का नववर्ष मिलन, 70 लोगों ने थामा हाथ, नेतृत्व पर जताया अटूट भरोस... चपोरा के बांसाझाल में भरोसे पर वार, चांदी की पायल बदलने के नाम पर 30–35 बैगा महिलाएं ठगी का शिकार नव संकल्प और एकजुटता का भावुक संदेश बनेगा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह माॅं नर्मदा दल उपका बना बाल कबड्डी का सिरमौर, तीसरे वर्ष की चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा करहीकछार में 5 लाख की सीसी रोड का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भूमि पूजन